जौनपुर : दिनांक 14 जुलाई को शव पुलिस के द्वारा रेलवे जीआरपी से प्राप्त हुआ उस शख्स की पहचान न होने के कारण और मुस्लिम समुदाय का होने के कारण लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी को प्रशासन ने सौंप दिया जिसको पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से आज हमजा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन किया गया जनाजे की नमाज इश्तियाक अहमद ने पढ़ाई इस मौके पर मुख्य रूप से रियाजुल हक मास्टर मेराज, बख्तियार ,शम्स तबरेज आलम,ताहिर ,तालिब,लकी अली,आरिफ वसीउल्लाह अंसारी,सहजेब आदि का सहयोग रहा।