Jaunpur News : यूपी के जौनपुर जिले के सुजानगंज क्षेत्र के देवकली ग्राम सभा में कोटेदार पर खाद्यान्न में अनियमितता का आरोप लगा है। गांव के ही संतोष कुमार दुबे अधिवक्ता ने जिला पूर्ति अधिकारी को लिखित और ऑनलाइन शिकायत की थी। शिकायत के बाद, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मछलीशहर ने उक्त गांव का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।
बताते चले कि स्थलीय निरीक्षण और बयान की आख्या उपजिलाधिकारी मछलीशहर के सामने प्रस्तुत की गई जिस पर उन्होंने कोटेदार पर पांच हजार रुपए अर्थदंड लगाया। पूर्ति निरीक्षक पद्माकर तिवारी ने बताया कि कोटेदार को चेतावनी देते हुए पांच हजार रुपए का अर्थदंड लगाकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की शिकायत फिर से मिलती है, तो कोटेदार का कोटा निरस्त करने की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।