अपने मन पसंद की खबरें खोजें

आल इंडिया 17वीं रैंक हासिल कर सन्तोष यादव बने असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर, जिले में दौड़ी खुशी की लहर



जौनपुर न्यूज़। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के माता शीतला चौकियां धाम स्थित चौकीपुर गांव निवासी लक्षीराम यादव के लादले बेटे संतोष यादव ने यूपीएसएसी एपीएफएस (Assistant Provident Fund Commissioner) परीक्षा में आल इंडिया 17वीं रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि से उन्होंने न केवल अपने गांव बल्कि पूरे जनपद का नाम गर्व से ऊंचा किया है। संतोष का चयन असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर हुआ है। उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार को गर्व से भर दिया है, बल्कि अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है। जनपद के लोगों ने उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
बताते चले कि जैसे ही यह खबर संतोष के परिवार वालों तक पहुंची, उनके चेहरे पर खुशी साफ झलकने लगी। वर्तमान में संतोष मेरठ जिले में ईपीएफओ के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता बिजली विभाग में कार्यरत हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं। इस अवसर पर संतोष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई-बहनों और गुरुजनों को दिया। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और सभी ने संतोष की उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile