![]() |
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट : फ़ोटो |
जौनपुर न्यूज़। यूपी के जौनपुर जनपद के बदलापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक रमेशचंद्र मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक मिश्रा खुद स्वीकार कर रहे हैं कि पीडीए और अखिलेश यादव के भ्रामक प्रचार के कारण जो स्थिति बन रही है, उससे 2027 में बीजेपी की सरकार बनाना मुश्किल लग रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में फिर से बीजेपी सरकार बनाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को कड़े निर्णय लेने होंगे। वायरल वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
यूपी के जौनपुर जिले के बदलापुर, बीजेपी विधायक रमेशचन्द्र मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार को कुछ बड़े फैसले लेने होंगे, तभी 2027 में भाजपा की यूपी में सरकार बन सकेगी। पीडीए ने जो भ्रम फैलाया है, उससे भाजपा की स्थिति खराब है। @jaunpurnews @upnews pic.twitter.com/RabEzqjor7
— AVP NEWS 24 (@avp_news24) July 13, 2024
इस वायरल वीडियो पर विधायक रमेश मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन किसी अन्य व्यक्ति ने उठाया। उन्होंने बताया कि विधायक जी लखनऊ में है।
रमेश मिश्रा ने कहा कि स्थिति को मजबूत करने के लिए शीर्ष नेतृत्व को बड़े निर्माण लेने होंगे, यूपी चुनाव पर पूरी मजबूती से फोकस करना होगा, बीजेपी के एक एक कार्यकर्ताओं , एक एक जनप्रतिनिधियों को पूरे मन से लगना होगा। नही तो आज की स्थिति में मेरी सरकार बनना मुश्किल लग रहा है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now