परिजनों के अनुसार, ओम प्रकाश मिश्रा रोज की तरह मंगलवार रात करीब 9:30 बजे पुराने घर से खाना खाकर नए मकान पर सोने आए थे। बुधवार की सुबह जब उनके छोटे भाई सूर्यप्रकाश खेत में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ओम प्रकाश की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था। यह देख सूर्यप्रकाश जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगे, आवाज़ सुन आसपास और घर के लोग भी मौके पर दौड़ते हुए वहां पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद पत्नी रीता का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के पश्चात, मृतक के परिवार और गाँव के लोग शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर रहे हैं। इस बीच, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार, बदलापुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा और महराजगंज एबीएस चौकी प्रभारी एसपी पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन की कार्यवाही शुरू कर दी है। जल्द ही मामले का अनावरण किया जाएगा।


 
 
 
 
 Play Store
            Play Store
         App Store
            App Store