Kanauj News: जिले में जौनपुर से दिल्ली जाते समय एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस खंदक में जा गिरी। हादसे में 40 सवारियां घायल हो गईं, जिनमें 12 जौनपुर जिले के निवासी है, सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
शनिवार की शाम जौनपुर से 110 सवारियों को भरकर दिल्ली जाते समय स्लीपर बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, रविवार की भोर में करीब चार बजे कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर खंदक में जा गिरी। हादसा तड़के सुबह चार बजे हुआ, चालक को झपकी लगने से डिवाइडर को तोड़ते हुए बस कई चक्कर खाकर नीचे जा गिरी।
हादसे से बस में चीख-पुकार मच गई और लगभग 40 सवारियां घायल हो गईं। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी भर्ती कराया गया, घायलों में 12 लोगों जौनपुर जनपद के निवासी हैं, सभी गंभीर हालत देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
जौनपुर के ये लोग हुए घायल -
1. जंग बहादुर पुत्र कंचन राम यादव उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम मुलनापुर थाना बदलापुर जिला जौनपुर
2. काजल तिवारी पत्नी राहुल तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी तिवारीपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर।
3. राहुल तिवारी पुत्र विजय तिवारी उम्र 29 वर्ष निवासी उपरोक्त
4. राघव तिवारी पुत्र राघवेंद्र तिवारी उम्र 09 माह निवासी उपरोक्त
5. विकास मौर्य पुत्र रमेश चंद्र मौर्य उम्र 24 वर्ष निवासी रामदासपुर नेवादा थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर
6. पूर्णिमा मौर्य पत्नी सुनील कुमार मौर्य उम्र 26 वर्ष निवासी बरसठी थाना बरसठी जिला जौनपुर
7. अनीता सिंह पुत्री राघवेंद्र सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी जलालपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर।
8. अतुल भारद्वाज पुत्र रामदास निवासी शाहगंज जिला जौनपुर
9. आलोक यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी मखटोलपुर जिला जौनपुर
10. अनीस पुत्र जियालाल निवासी मदराह जिला जौनपुर
11. अजय पुत्र श्याम सुंदर निवासी मदराह जिला जौनपुर
12. अनंतराम पुत्र अश्विन निवासी खेतासराय जिला जौनपुर
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now