Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : ससुराल गया युवक हुआ लापता, परिवार भयभीत

लापता युवक की फ़ोटो

शाहगंज (जौनपुर) । नगर का युवक जौनपुर सुतहट्टी स्थित ससुराल पत्नी की विदाई कराने निकला पर तीन दिन बीत जाने के बाद भी युवक की कोई जानकारी नही मिलने से परिवार का रो रो कर बुरा हाल । युवक का मोबाइल बंद होने के कारण तीन दिन से परिवार भयभीत और अनहोनी की आशंका जाहिर कर रहे हैं। 

बुधवार को सुबह शाहपंजा मोहल्ला निवासी अंजुम अख्तर के बडे पुत्र अब्दुल कलाम अपनी पत्नी की विदाई कराने के लिए घर से बुधवार की सुबह जौनपुर के लिए रवाना हुआ। परंतु 3 दिन बीत जाने के बाद भी अब्दुल कलाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। ना ही संपर्क हो पा रहा है। लापता युवक के छोटे भाई टीपू सुल्तान ने शाहगंज कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए थाना प्रभारी शाहगंज से अपने भाई के लापता होने के बारे में अवगत कराया। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि हमारे भाई अब्दुल कलाम के ससुराल वाले फर्जी मुकदमे में फसाने एवं दहेज उत्पीड़न जैसे केस में फसाने की धमकी लगातार दिया करते हैं। जिससे हमारा भाई अब्दुल कलाम मानसिक रूप से काफी परेशान था। परंतु विदाई कराने ससुराल जब से गया है। तब से अभी तक तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई संपर्क नहीं हो पाया।  और ससुराल फोन करने पर अभद्रता जैसी भाषा का प्रयोग किया जाता है।

हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +