जौनपुर । बदलापुर नगर के वार्ड नं. 14 सरोखनपुर में आराजी नं.1688 बंजर खाते की 36 ढिसमिल भूमि से बुधवार को कब्जा हटवाने पहुंचे अधिकारियों के सामने दो सगे भाईयों द्वारा सभासद को गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सभासद दिलीप शर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि एसडीएम संतबीर सिंह व तहसीलदार राकेश कुमार उक्त वार्ड के अतिक्रमणकारी मनोज शर्मा के घर अतिक्रमित की भूमि से बेदखली की कार्रवाई करने गये थे। उसी वार्ड का सभासद होने के कारण मैं भी मौके पर पहुंच गया। जिससे खुन्नस खाकर मनोज शर्मा व शैलेन्द्र शर्मा पुत्र स्वर्गीय मेवालाल शर्मा अधिकारियों व पुलिस टीम के सामने गालियां देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए। भारी विरोध के चलते एसडीएम-तहसीलदार भी बिना कब्जा हटवाये वापस चले गये। इसके बाद मनोज शर्मा अपनी लाइसेंसी पिस्टल से मारने के लिए दौड़ा लिए। किसी तरह भागकर जान बचाया। अब भी धमकी दी जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों सगे भाइयों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
Jaunpur News: जौनपुर में दो सगे भाईयों ने सभासद को जान से मारने की दी धमकी, जांच में जुटी पुलिस
Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
शुक्रवार, जून 21, 2024


 
 
 
 
 Play Store
            Play Store
         App Store
            App Store