महराजगंज, जाैनपुर। स्थानीय ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जहां विकास कार्यों के लिए साढ़े 5 करोड़ का बजट पास हुआ। इस दौरान बीडीओ नीरज जायसवाल ग्रामीण विकास के सभी योजनाओं पर चर्चा किया तो एडीओ कोऑपरेटिव संजय सिंह ने पिछली कार्यवाही पढ़कर सुनाया। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ब्लॉक प्रमुख पति भाजपा नेता विनय सिंह ने महत्वाकांक्षी योजनाओं की चर्चा करते हुये पात्रों को लाभ दिलाने की बात कही। एडीओ पंचायत केके पाण्डेय, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेंद्र प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी डा. किरन पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय ने विधवा, वृद्धा, दिव्यांग, पेंशन के बारे में अवगत कराया। शौचालय आवास पंचायत भवन के बारे में जैसे ही एडीओ पंचायत केके पाण्डेय ने बताना शुरू किया तभी कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों द्वारा आवास शौचालय की सूची दी गई थी किंतु उसे स्वीकार नहीं किया गया। ऐसे में ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर भी आरोप लगाया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कोई अधिकार नहीं है। एडीओ समाज कल्याण शशांक दुबे, महिला समूह से मंजू बाथम, एडीओ एजी आशीष मौर्य, सीडीपीओ गीता भारती सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने चल रही योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ कोऑपरेटिव संजय सिंह ने किया। समापन के दौरान ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, हरीश चंद्र कौशिक, प्रयास उपाध्याय, राहुल सिंह, दिलीप शर्मा, नन्हे लाल सरोज, पप्पू यादव, सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Jaunpur News: क्षेत्र पंचायत महराजगंज की बैठक में साढ़े 5 करोड़ रूपये का बजट पास
Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
बुधवार, जून 26, 2024
Tags :