सुइथाकला (जौनपुर)। हाल ही में आयोजित एनएटी (नेशनल एजुकेशन टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित नीट (NEET) की परीक्षा में हुई धांधली को लेकर एक अनोखी घटना सामने आई है। कक्षा 4 के एक बच्चे ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए एक किताब लिख डाली है, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है। राघव की इस किताब को लेकर लोगों में चर्चाओं का दौर जारी है।
आपको बताते चले कि सेंट थॉमस रोड निवासी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक सिंह पालीवाल के लाडले पुत्र राघव पालीवाल जो चौथी कक्षा के छात्र है। हाल ही में एनटीए द्वारा आयोजित NEET परीक्षा में हुई कथित धांधली पर बाल मन इस तरह प्रभावित हुआ कि उसने एआई टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए 'द विगेस्ट फ्रॉड ऑफ नीट' नामक पुस्तक लिख डाली। जिसके बाद उस पुस्तक को 15 जून को Amazon साइट पर अपलोड की गई और रविवार को पुस्कत प्रकाशित हो गई। बताया जाता है कि अब तक राघव की लिखी उक्त पुस्तक की पांच प्रतियां Amazon साइट से विक्री हो चुकी जिसे लेकर लोगों में चर्चाओं का माहौल बना है।