Type Here to Get Search Results !

जौनपुर में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष: एक वृद्ध की मौत, तीन घायल

Jaunpur live news,जौनपुर,जौनपुर न्यूज़,Latest जौनपुर न्यूज़ Headlines,जौनपुर Jaunpur,उत्तर प्रदेश,


Jaunpur News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के लेवरूआ गांव में जमीनी विवाद के चलते खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सनसनीखेज घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया है।

मिली जानकारी के अनुसार चन्दवक थाना क्षेत्र के लेवरूवा गांव के निवासी धर्मेद्र यादव व पड़ोसी धर्मदेव गौड़ के बीच जमीन विवाद चला आ रहा है, आरोप है कि आज धर्मेंद यादव ने धर्मदेव यादव के जमीन पर नाद रख दिया, विरोध करने पर धर्मेद्र व उनके परिवार के लोग लाठी डंडे से हमला बोल दिया, इस वारदात में धर्मदेव गौड़ 65 वर्ष की मौत हो गई है तीन लोग घायल हो गए। 


इस पूरे मामले में एसपी सिटी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषी गिरफ्त में होंगे।



WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now