जौनपुर न्यूज़। यूपी के जनपद जौनपुर से बड़ी ख़बर निकलकर सामने आई है, बाहुबली के नाम से पूरे प्रदेश में विख्यात पूर्व सांसद धनन्जय सिंह ने आज शाम मंगलवार को को एक बड़ा ऐलान किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि जौनपुर के अंतर्गत शेरवा बाजार में स्थित आझू राय इंटर कालेज के मैदान में बाहुबली धनन्जय सिंह ने अपने हजारों सार्थको के साथ के बैठक की, बैठक में उन्होंने बीजेपी का समर्थन देने का ऐलान किया।
पूर्व सांसद धनन्जय सिंह ने हजारो की बैठक में कहा कि प्रदेश में एक अच्छी सरकार चल रही है इस लिए आप लोग भाजपा का समर्थन करे। बैठक में आगे ये भी कहा कि मल्हनी विधानसभा के 70 प्रतिशत मतदाता बीजेपी को छोड़कर मेरे साथ हो गए है, इसका केवल एक ही कारण है मैंने 2002 से लेकर 2014 तक जो मैंने जनता की सेवा किया है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now