हुबलाल यादव
महराजगंज (जौनपुर ) : खण्ड शिक्षा अधिकारी महराजगंज किरन पाण्डेय ने क्षेत्र के जगापुर बनकट स्थित कम्पोजिट विद्यालय में सोमवार स्मार्ट क्लास का फीता काट कर उद्धाटन किया! उन्होने कहा कि स्मार्ट क्लास आज के समय की मांग है स्मार्ट क्लास की सहायता से बच्चो का नामांकन भी बढाया जा सकेगा ! बच्चे आधुनिकता की दौड़ में कदमताल कर सकेंगे! और उनका पठन पाठन में भी मन लगेगा वे प्रोजेक्टर तथा लैपटाप एंव कम्प्यूटर के जरिये पढने में और रूचि लेगे!
बच्चो को आकर्शित करने के लिए विद्यालय का भौतिक वातावरण प्रिट रिच एंव अनुकूल पाया गया !बीईओ किरन पाण्डेय ने विद्यालय में तेज बच्चो को माला पहनाकर सम्मानित भी किया ! शिक्षक एंव शिक्षिकाओ को विद्यालय को प्रेरक बनाने हेतु निर्देश दिया !
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक अध्यक्ष उमानाथ यादव पूर्व मा०वि० अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मिश्र प्रधानाध्यापक रमाशंकर पाल स्टेटबैक राजाबाजार मैनेजर शशिकान्त शिक्षक केशव सिंह उमेन्द्र प्रताप सिंह राजमनि महेन्द्र सिह पूर्व प्रधान हरिकेश सिंह तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के अभिभावक मौजूद रहे !
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now