जौनपुर न्यूज़ : राज्यसभा सांसद ने परिवार के साथ किया मतदान, बूथ से बाहर निकलते ही क्या कहा
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Avp News24शनिवार, मई 25, 2024
सुजानगंज/जौनपुर : लोकसभा 73 जौनपुर में भाजपा की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने अपने परिवार के साथ गांव के प्राथमिक विद्यालय अचकारी सुजानगंज बूथ पर पहुंच कर अपने मत का प्रयोग राष्ट्र हित में किया उन्होंने मतदान कर बूथ से बाहर निकलते समय बताया कि इस बार चार सौ के पार भारतीय जनता पार्टी की सीट निकलने जा रही है, आदरणीय मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।