नाले पर पुल के लिये नवयुवक खिलाड़ियो का प्रदर्शन |
महराजगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के चरियाही मिनी स्टेडियम से सटे लिखिया नाले पर पुल की मांग करते हुए ग्रामीण युवा खिलाडियों ने शनिवार प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। महराजगंज क्षेत्र के चरियाही मिनी स्टेडियम तक पहुचने के लिये कोई सटीक रास्ता न होने से परेशान नवयुवको ने लिखिया नाले पर पुल बनाए जाने की मांग को लेकर शनिवार प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी अनुसार चरियाही मिनी स्टेडियम से सटे पश्चिमी छोर पर एक नाला है जो लिखिया नाले के नाम से मसहूर है। नाले पर पुल न होने के कारण अगल बगगल के कई गांव गद्दोपुर बसहरा कोबा हरखपुर के नव युवक स्टेडियम तक नही पहुच पाते। नाला बरसात के दिनो में छोटी नदी का स्वरूप धारण कर लेता है। प्रदर्शन कर रहे नवयुवक चंदन यादव अतुल यादव अभिषेक आयुष कुमार अमित यादव नीरज ने बताया कि स्टेडियम का नजदीकी गांव गद्दोपुर कोबा बसहरा सीड़ है जहां के सैकडो़ युवा नियमित दौड़धूप के लिए परेशान है स्टेडियम के समीप नाले पर पुल होना अति आवश्यक है। जिससे चरियाही मल्लूपुर चरयें फत्तूपुर गोन्दालपुर बसहराकला गद्दोपुर कोबा हरखपुर ठेंगहा के लोगो का आवागमन भी आसान हो जाता। मिनी स्टेडियम तक पहुचने के लिये गद्दोपुर और चरियाही दो गांव का सेक्टर मार्ग भी सरकारी अभिलेख में अंकित है।