जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मेढा में कार्यरत लेखपाल शैलेन्द्र सिंह द्वारा जमीन के पैमाइश के नाम पर मेढा निवासी चन्द्र प्रकाश शर्मा से घूस लेकर पैमाइश करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ हो रहा है वायरल। जिस बात की जानकारी अभी तहसील व जिला प्रशासन को नहीं थी, उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए पुछा गया तो अधिकारियों ने बताया कि उक्त प्रकरण में जाच करवाते हुए दोषी लेखपाल पर कार्यवाही की जाएगी।
यूपी के जौनपुर में लेखपाल का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
मंगलवार, मार्च 19, 2024