जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने जनपद के तहसील की न्यायिक व्यवस्था को चुस्त और दुरूस्त करने तथा आम जनमानस को त्वरित न्याय देने के लिए जनपद की चार तहसीलो के उप जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है, और तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का आदेश भी दिया है।
आपको बताते चले कि स्थानांतरण के इस क्रम में पवन कुमार सिंह को एसडीएम न्यायिक केराकत से एसडीएम सदर, एसडीएम अतिरिक्त सुनील कुमार भारती को एसडीएम केराकत, एसडीएम अतिरिक्त अंकित कुमार को एसडीएम बदलापुर और एसडीएम बदलापुर अर्चना ओझा को एसडीएम अतिरिक्त मुख्यालय पर नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी नव नियुक्त उप जिलाधिकारियों ने अपने नये तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now