जौनपुर न्यूज़: यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत महराजगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहित महिला मंगलवार देर शाम बदलापुर भलुआही रेलवे क्रासिंग के पूरब दिशा में ट्रेन के सामने कूदकर आत्म हत्या कर लिया। सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर मृतका के परिजन भी पर पहुच गये थे। क्षेत्र के बजहा निवासी 35 वर्षीय विवाहिता अनिता देवी पत्नी मनोज कुमार अपने परिवार से किसी बात को लेकर नाराज थी। घर से दवा लेने की बात कहकर निकली थी, बदलापुर भलुआही क्रासिंग के पश्चिम दिशा में जाकर खड़ी हो गई। इसी बीच जौनपुर की तरह से सुल्लतानपुर की तरह तेज रफ्तार में जा रही मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्म हत्या कर लिया। महिला ने अपने हाथ में कागज पर लिखकर अपने पति का फोन नंबर लिया था। जो बगल में पड़ा था पुलिस नंबर से उसके पति को सूचना दिया ।मौके पर परिजन पहुच गये। पुलिस शव को कब्जे में कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतका के दो बच्चें है जिससे बच्चों सहित परिवार का रोकर बुरा हाल है।