Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : जौनपुर के लाल सोनू का प्रवक्ता पद पर चयन, गांव जवार के साथ साथ जनपद का नाम किया रोशन

REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर) 
EDITED BY : AVP NEWS 24
जौनपुर / AVP NEWS 24 : बिहार में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में यूपी के जनपद जौनपुर के रहने वाले सोनू यादव ने प्रवक्ता पद हासिल किया है, इस कामयाबी के बाद घर में खुशियां के साथ साथ सोनू ने अपने माता पिता एवं जनपद का नाम रोशन किया है। आपको बता दे कि जनपद जौनपुर अंतर्गत खुटहन क्षेत्र के गौसपुर (अंगुली) निवासी सोनू यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव का चयन प्रवक्ता के पद पर हो गया है। क्षेत्रवासियों को इनके चयन की सूचना होने पर उनके पैतृक गांव में लोगों का बधाई देने का तांता लग गया।


सोनू यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा हाईस्कूल सायनाथ इंटर कालेज तिघरा एवं इंटरमीडिएट ग्राम विकास इंटर कालेज खुटहन तथा स्नातक एवं परास्नातक तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर से हुई हैं। बता दे कि सोनू प्रयागराज में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की, इस दौरान नेट/जेआरएफ सहित विभिन्न प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में प्रतिभाग किया। प्रवक्ता में चयन होने के बाद भी इनके मन में पीसीएस बनने की लालसा बनी हुई है, इनका अंतिम लक्ष्य यूपी पीसीएस बनना है। इसके लिए आगे की तैयारी करते रहेंगे। सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षा की शुरूआत करने वाले गुरुजनों को देते है।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +