आपको बता दे कि प्रहलाद ने UP बोर्ड से इंटर मीडिएट की पढ़ाई लिखाई सुबराजी इंटर कॉलेज कोल्हुआ से किया है, इसके बाद वह विधि स्नातक प्रयागराज से किया, वही दृष्टि आई.ए.एस. कोचिंग क्लास किया। इस सफलता पर बातचीत के दौरान प्रहलाद ने बताया कि मुझे यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है। प्रहलाद ने अपनी इस बड़ी सफलता का श्रेय अपने पूज्यनीय माता-पिता व गुरुजन, और दोस्तों को समर्पित किया है।
इस खुशी मौके पर प्रमोद सिंह आर्मी ऑफिसर, अभिषेक सरोज, बी डी ओ, मानसिंह, धर्मेंद्र कुमार, लालाराम, लालमणि, संदीप पत्रकार, धर्मेंद्र सिंह डॉक्टर रेहना व अन्य लोगों ने बधाई दी।