search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

Jaunpur News : जौनपुर जिले में हुई डॉक्टर तिलकधारी हत्या कांड के दो आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर । यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत थाना जलालपुर में डॉक्टर तिलकधारी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके संबंध में थाना जलालपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल और सीसीटीवी कैमरे की मदद से इस घटना का अनावरण किया है। 


आपको बता दे कि प्रभारी निरीक्षक जलालपुर श्री राजेश यादव मय हमराह के क्षेत्र में रवाना होकर संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि इस दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की डा. तिलकधारी पटेल के हत्या में शामिल अभियुक्त महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर नि. लालपुर थाना जलालपुर, जौनपुर सीतमसराय की तरफ से कुसिया नहर के रास्ते मोटर साइकिल से हाइवे की तरफ आ रहा है। 

सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक अपने टीम के साथ भवनाथपुर नहर पुलिया के पास से दिनांक -14.01.2024 की रात्रि में एक अभियुक्त को पकडा। पुलिस टीम ने जब उसका नाम पता व जमातलाशी ली तो वह अपना नाम महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर नि. जलालपुर थाना जलालपुर, जौनपुर बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल मय चार जिन्दा कारतूस व एक मोटर साइकिल लूट की सुपर स्पलेण्डर काले कलर की बिना नेम प्लेट की बरामद की। तत्पश्चात् अभियुक्त महेश सोनकर के बताये अनुसार स्थान दरवेशपुर हाइवे पुल अण्डरपास से एक अभियुक्त किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू नि0 कसेरूपुरेदयाल थाना सुरेरी, जौनपुर (श्री कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय, जलालपुर के संचालक) को गिरफ्तार किया गया। उक्त हत्या की घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पूर्व में मु0अ0सं0- 02/24 धारा 302/34 भादवि व 3/25 शस्त्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तारी व बरामदगी के मद्देनजर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ अभियुक्त महेश सोनकर - महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर नि0 लालपुर थाना जलालपुर, जौनपुर ने बताया कि मैं अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर डाक्टर तिलकधारी पटेल को किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू नि0 कसेरूपूरेदयाल थाना सुरेरी, जौनपुर जो श्री कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय जौनपुर के संचालक है उनके कहने पर उनसे 5 लाख रूपये में तय कर गोली मारकर हत्या किया है। घटना के पहले 20 हजार रूपये तथा घटना के बाद 25 हजार रूपया मिला था शेष पैसे लेने के बारे में बात करने के लिए आते समय पकड़ गया। घटना के समय किशन सिंह भी हम लोगों के साथ मौजूद रहकर डाक्टर तिलकधारी पटेल के सोने वाले स्थान को बताया था। जिसके बाद हम लोगो ने घटना को अंजाम दिया था।

पूछताछ अभियुक्त किशन सिंह - किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू नि.कसेरूपूरेदयाल थाना सुरेरी, जौनपुर हालपता- श्री कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय जलालपुर जौनपुर बताए कि मेरा मृतक डा. तिलकधारी पटेल से व्यापार सम्बन्धी विवाद था। डा. तिलकधारी पटेल हमारे तथा हमारे हास्पिटल के विरूद्ध गलत - गलत अफवाह फैलाकर हमारा अस्पताल/व्यापार खराब कर रहे थे, जिसके कारण मेरा अस्पताल बिल्कुल नही चल रहा था मजबूर होकर मैने महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर नि. लालपुर थाना जलालपुर, जौनपुर व उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 लाख रूपये में डा. तिलकधारी पटेल की हत्या करने की बात हुई थी। घटना के समय मैं भी मौजूद था।

सम्बंधित खबरें  👇