मिली जानकारी के अनुसार, जलालपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रधानपुर गांव के निवासी पवन सिंह पुत्र रंग बहादुर सिंह जौनपुर से बाइक लेकर अपने घर की तरफ जा रहे थे। आपको बताते चले कि जब पवन उक्त स्थान पर बाइक से पहुंचे ही थे, कि तभी उनके बगल से जा रही टाटा एस को एक अन्य कार ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। उसके बाद पवन के बगल वाली टाटा एस को टक्कर लगी तो वह अनियंत्रित होकर बाइक सवार पवन को टक्कर मारी, जिसके परिणामस्वरूप पवन बाइक सहित गिर गए। जिसके बाद पवन को काफी गम्भीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद वहां आने जाने वाले लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गयी।
हालांकि मृतक पवन को अस्पताल ले जाया गया परन्तु वह नही रहा। पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक की दो संतानें हैं, और वह 3 भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। घटना की सूचना पर परिवार और परिचितों की भीड़ लग गयी।