अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर न्यूज :पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला सवंसा मे 535 पशुओ का निशुल्क इलाज


पशु आरोग्य मेला में 535 पशुओ  की हुई जांच, दी गयी निशुल्क दवाएं 

चंदन यादव (जौनपुर)

महराजगंज । सवंसा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर पंडित दीन दयाल पशु आरोग्य मेले का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें सैकडो की संख्या में भेड़ बकरी समेत गाय भैस की जांच करते हुए उन्हे आवश्यक निशुल्क दवा दी गयी।

पशु आरोग्य मेले का शुभारम्भ क्षेत्रीय भाजपा विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने गाय की पूजा करते हुए फीता काट कर किया। इस दौरान विधायक ने सरकार की योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए केसीसी पशु धन बीमा गाय भैस बकरी में होने वाली बीमारी गलाघोटू खुरपका मुहपका का निशुल्क टीकाकरण  व पेट के कीडे की दवा के बारे मे विस्तार से चरचा करते हुए सभी निशुल्क मिलने वाली दवाओ की सुविधा के बारे में जानकारी दी उन्होने कहा कि पशुपालको को इसका पूूरा फायदा उठाना चाहिए।

पशु चिकित्साधिकारी डा० सचिन कुमार सिह ने पशुओ में होने वाली बीमारी के बारे मे बताते हुए  राजकीय पशु अस्पतालो से गायों में कृतिम गर्भाधान कराये जाने की 99 प्रतिशत बछिया पैदा होने की गारंटी जताई। आरोग्य पशु मेला में गाय भैस भेड़ बकरी समेत 535 पशुओ का  जांचोपरान्त निशुल्क दवा दी गयी। मेला में पशु चिकित्सक डा० सचिन सिह डा०सुशील यादव डा० मिथिलेश कुमार डा० मोहम्मद शैफ खां पशुधन प्रसार अधिकारी महेन्द्र कुमार ,पशु मैट्री ऋषभ तिवारी मुन्नू समेत ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार  भाजपा मंडल अध्यक्ष लवकुश सिह सूरज सिह सागर गिरी अशोक गोस्वामी आदि पशुपालक मौजूद रहे

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now