Jaunpur News : अनिल पांडेय बने अध्यक्ष, आनंद सिंह महामंत्री
पत्रकार संघ जौनपुर तहसील इकाई मछलीशहर का हुआ गठन
बरईपार, जौनपुर । पत्रकार संघ जौनपुर अध्यक्ष शशि मोहन क्षेम ने रविवार रात्रि मछलीशहर तहसील इकाई का गठन कर अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों की घोषणा कर दी।
तहसील इकाई मछलीशहर में अनिल पांडेय को अध्यक्ष, आनंद सिंह को महामंत्री, विनोद यादव को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके अलावा श्याम शंकर पांडेय, लल्लन उपाध्याय, जे एन ओझा, आर पी सिंह, गोपाल पांडेय, नानक चंद को संरक्षक के साथ मनोज तिवारी, शरद सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, दीपक शुक्ल, मोहम्मद जफर, फहीम अंसारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष घोषित किया है।
वही डा चंद्र प्रकाश मिश्र, विभाष यादव, रमेश, सुशील सिंह, शिवाकांत तिवारी को संगठन मंत्री जबकि संजय सिंह को सह संगठन मंत्री घोषित किया है। पत्रकार संघ जौनपुर द्वारा मछलीशहर ईकाई के पदाधिकारियो की घोषणा होते ही सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।
रिपोर्ट - अमित कुमार पाण्डेय