जौनपुर-यातायात माह नवंबर 2023 के अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जौनपुर । जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रांगण मेंआयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई तथा रंगोली ,पोस्टर, भाषण ,एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी के साथ-साथ भव्य यातायात माडल एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अवलोकन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल द्वारा किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार , सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी ,ए आरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ,सीओ ट्रैफिक देवेश सिंह, टी आई जीडी शुक्ला ,चौकी प्रभारी पुरानी बाजार सुनील यादव , चौकी प्रभारी शकर मंडी श्रीमती कंचन पांडे तथा साइबर क्राइम से ओ पी जायसवाल ने भी अवलोकन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रबंधक डाक्टर अब्दुल कादिर ने माल्यार्पण कर बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, तथा स्वागत भाषण से किया।मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजयपाल शर्मा ने यातायात नियमों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए छात्र /छात्राओं को बताया कि अभिभावक 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन कदापि न दे तथा वाहन चलाते समय हेलमेट एवम सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया ।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजई प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से डॉ जीवन यादव,शाहिद अलीम ,सुशील कुमार सिंह, सलाउद्दीन,शहजाद आलम, अनवर इकबाल अल्वी,अनुपम सिंह ,मोहम्मद अहमद, तंजील, अहमद अब्बास खान,आजम, रुश्दी,जैस, सलमान ,शारिक, सूफियान, अनुज , शादाब, मोहम्मद अली , प्रदीप मिश्रा, जैद अहमद ,महताब आलम, अहमद सईद,आमिर, आतिस,मसरूरआदि उपस्थित रहे।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now