जौनपुर । बदलापुर लेखपाल संघ के लोगों ने लेखपाल यशपाल के हमलावरों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसील परिषद में धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम अर्चना ओझा को ज्ञापन सौंपा है
बता दे की कोतवाली क्षेत्र के बड़ेरी गांव में उच्च न्यायालय के आदेश पर रविवार की देर शाम राजस्व विभाग की टीम के साथ जमीन की पैमाइश कर वापस लौटते समय बड़ेरी कुशहां द्वितीय गांव स्थित काली मंदिर के समीप पहले से घात लगाकर खड़े बाइक सवार दबंगों ने लेखपाल को मोटरसाइकिल से खींच कर उनके ऊपर हमला बोल दिया और बुरी तरह से मारा पीटा जिससे लेखपाल बुरी तरह से घायल हो गए थे।
वहीं घायल लेखपाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now