अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : मल्हनी विधायक लकी यादव के फेसबुक अकाउंट पर एक लाख फॉलोअर्स , पोस्ट के जरिए प्रशंसकों को दिया धन्यवाद



रिपोर्ट - विशाल यादव 

एवीपी न्यूज़ 24 । जनपद जौनपुर के मल्हनी विधानसभा से विधायक लकी यादव (Lucky Yadav)ने हाल में ही सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट के जरिये बताया कि उनके फेसबुक अकाउंट (Facebook Account ) पर एक लाख फ़ॉलोअर्स (Followers) हो गये है वही विधायक ने खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट में लिखा कि ये सब फ़ॉलोअर्स नही बल्कि हमारी फेसबुक फैमली ( Facebook Family) है । विधायक ने पोस्ट किया कि फेसबुक पर 1 लाख फॉलोअर (100K Followers) आपका प्यार ही हमारा ताकत है " ह्रदय से धन्यवाद व आभार' ।

विधायक लकी यादव ने अपने सारे प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि फेसबुक पर उनके फॉलोअर्स के बढ़ने का यह सिलसिला जारी रहेगा।

बताते चले कि विधायक द्वारा पोस्ट किए गए किसी भी पोस्ट को हजारों लाइक्स मिलते हैं। सैकड़ों लोग उनके पोस्ट को शेयर करते हैं। वही विधायक के ट्विटर अकाउंट यानी X (Twitter Account) पर 72 हजार (72.1K) से ज्यादा फ़ॉलोअर्स है । Lucky Yadav के इस पड़ाव को पार करते ही सोशल मीडिया में उनके फैंस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।


इन टॉपिक पर करते हैं पोस्ट


● शोशल मीडिया पर अलग-अलग विषयों पर पोस्ट करते रहते हैं।

● लकी यादव के सोशल मीडिया पर अधिकतर पोस्ट पॉलिटिकल मुद्दे पोस्ट होते है।






Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile