मेला देखकर वापस आ रहे दादा और पोते की सड़क हादसे में मौत, दूसरा पोता गम्भीर रूप से घायल
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Avp News24शुक्रवार, अक्टूबर 27, 2023
आजमगढ़। बताते चले कि तहबरपुर के जानकीपुरम क्षेत्र में सड़क हादसे में देर रात्रि मेला देखकर घर की तरफ वापस आ रहे दादा और पोते की सड़क एक्सीडेंट मे मृत्यु हो गई।वही दूसरा पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसा तहबरपुर के जानकीपुरम क्षेत्र में हुआ।
बताते चले कि जब बाइक सवार राजेंद्र सरोज अपने दोनों पोतों दिव्यांश और रेयांश के साथ देर रात्रि मेला देखकर घर की तरफ वापस आ रहे थे की अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार राजेंद्र सरोज और उनके पोते दिव्यांश की मृत्यु हो गई, वही उनका दूसरा पोत रेयांश गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। इस पूरे घटना के मामले में मृतक के बेटे विनीत सरोज ने द्वारा बताया गया कि जिस ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी उस ट्रैक्टर को चलाने वाला युवक नाबालिग था।
ट्रैक्टर को वह नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसा हो गया। वहीं इस बारे में तहबरपुर थाने की पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर