Badlapur Jaunpur: 23 year old youth going to maternal home dies in road accident.
बदलापुर (जौनपुर) : जनपद के खुटहन क्षेत्र अंतर्गत रुस्तमपुर हिहिया का रहने वाले संदीप यादव( 23 वर्ष ) पिता मंगल प्रसाद यादव मोटरसाइकिल से रविवार की दोपहर में अपने ननिहाल बक्शा के दरियांव निकले थे। साथ में मोटर साइकिल पर संदीप का चचेरा भाई अनुराग यादव भी बैठा ननिहाल जा रहा था।
बताते चले कि जब वह दोनों बदलापुर अंतर्गत मछली गांव के नजदीक पहुंचे ही थे कि तेजी से आ रही एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया।
हालांकि मौके पर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही डॉक्टरों ने संदीप यादव की हालत नाजुक को देखते हुए रेफर कर दिया। जहां जिला चिकित्सालय में निजी चिकित्सक के यहां के इलाज के दौरान संदीप की मृत्य हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वह बीए का स्टूडेंट था। मृतक के पिता घर का खर्चा चलाने के सिलसिले में दिल्ली में काम काज करते हैं।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now