search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

UP NEWS : हाईस्कूलों में संविदा पर रखेंगे बाबू, चपरासी


प्रयागराज, (UP NEWS) : बता दे कि उत्तर प्रदेश के 3049 सहायता प्राप्त जू. हाईस्कूलों में अब संविदा पर बाबू और चपरासियों की नियुक्ति होगी। 

बताते चले कि वही शिक्षा निदेशालय ने आउटसोर्स एवं संविदा पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा और शासन से अनुमति मांगी थी। 

मिली जानकारी के अनुसार सीएम से हरी झंडी का इशारा मिली तो उसके बाद संविदा नियुक्ति पर पड़ने वाले खर्च और आवश्यक मानव संसाधन आदि का आगणन तैयार कर भेजा जा रहा है।

बता दे कि पहले 1988 में इन स्कूलों में लिपिक के एक और चपरासी के तीन पद होते  थे। वही अगर स्कूलों में 500 से अधिक छात्र हुए तो तब उस स्कूलों में दो लिपिकों की नियुक्ति का नियम था। लेकिन 1988 के बाद चपरासी का पद को एक कर दिया गया। बता दे कि सन 2018 में लिपिक और बाबू का पद ही हटा दिया गया। पद को हटाने बाद सेवानिवृत्ति के कारण कई स्कूलों में एक भी बाबू और चपरासी नहीं रह गए। ऐसे में स्कूल संचालन मुश्किल हो गया।


सम्बंधित खबरें  👇