search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

Unnao News : पुलिस विभाग में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की बेटी बनी जज, यूपी पीसीएस-जे परीक्षा की पास


उन्नाव न्यूज़। हेड कांस्टेबल की बेटी ने यूपी पीसीएस-जे की परीक्षा में सफलता हासिल की है, पिता पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल हैं।

बुलंदशहर थाना जहांगीराबाद अंतर्गत बजेड़ा गांव निवासी दीपचंद पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत है। हेड कांस्टेबल दीपचंद की बड़ी बेटी कविता सागर प्राइमरी स्कूल व दूसरी बेटी स्वाति जूनियर विद्यालय में शिक्षक हैं। एक बेटी नेहा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। छोटी बेटी ज्योति सागर ने स्नातक और एलएलबी करने के बाद एलएलएम किया। फिर पीसीएस-जे की तैयारी कर रही थी। ज्योति ने पहले मध्य प्रदेश में प्री, मेंस में सफलता पाई लेकिन इंटरव्यू में सफल नहीं हो सकी। उसने हार नहीं मानी और यूपी पीसीएस-जे की तैयारी करती रही। बुधवार को घोषित हुए रिजल्ट में ज्योति ने सफलता हासिल की। ज्योति ने बताया कि मध्य प्रदेश की परीक्षा में सफल न होने पर काफी दुख हुआ था। परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया। इसके बाद दोगुने उत्साह से तैयारी शुरू की। जिसके बाद सफलता मिली। 

सम्बंधित खबरें  👇