जौनपुर न्यूज़ : देर शाम आये यूपी पीसीएस जे परीक्षा परिणाम (UP PCS J Result 2023) में जौनपुर जिले के 22 वर्षीय स्नेहिल सिंह ने बिना कोचिंग किये अपने पहले ही प्रयास में प्रदेश में चौथी रैंक हासिल की है। यह खबर मिलते ही उसके रिश्तेदारो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर ही मिठाई बंटनी शुरू हो गयी। इस होनहार युवक ने सफलता का श्रेय माता पिता और भाइयों को दिया है।