Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News : रेड कार्नर नोटिस जारी वारंटी को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

Jaunpur News : रेड कार्नर नोटिस जारी वारंटी को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार


सुजानगंज । अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर जौनपुर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सै0 हुसैन मुन्तजर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर के कुशल मार्गदर्शन में उ0नि0 मंजीत कुमार मय हमराही कर्मचारीगण के द्वारा न्यायालय जौनपुर द्वारा जारी रेड कार्नर नोटिस का वारंटी अभियुक्त देवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 राम चरित्र सिंह निवासी ग्राम मनिकापुर थाना सुजानगंज जौनपुर को दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया गया ।

मुकदमा नम्बर 13173/2022 धारा 498ए/323/504/506 भा.द.वि. व 3/4 डीपी एक्ट थाना सुजानगंज जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त देवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 राम चरित्र सिंह निवासी ग्राम मनिकापुर थाना सुजानगंज जौनपुर जो अपराध कारित करने के उपरान्त कुवैत चला गया था, जिसके विरुद्ध न्यायालय जौनपुर द्वारा NBW व धारा 83 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी थी । जब अभियुक्त हाजिर नही हुआ तत्तपश्चात अभियुक्त के विरुद्ध रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था । अभियुक्त दिनांक 06.08.2023 को आई जी आई एयरपोर्ट दिल्ली आया जहां पर एयरपोर्ट सुरक्षा गार्ड द्वारा अभियुक्त को बैठा लिया गया। दूरभाष के जरिए प्रभारी निरीक्षक सुजानगंज सैय्यद  मुन्तजर हुसैन से सम्पर्क किया गया। प्र0नि0 सुजानगंज द्वारा उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया तथा एक टीम गठित कर दिल्ली के लिए रवाना किया गया, जिनके द्वारा दिनांक 07.08.2023 को समय करीब 11.18 बजे वारण्टी देवेन्द्र प्रताप सिंह उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया । 

बता दे कि पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूर्ण कर कारण गिरफ्तारी वताकर वारण्टी देवेन्द्र प्रताप सिंह उपरोक्त को दिनांक 07.08.2023 को समय करीब 12.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारण्टी को जरिए उचित साधन दिनांक 08.08.2023 को  थाना सुजानगंज लाकर दाखिल किया गया । पुलिस ने गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करके न्यायालय भेजा गया ।

#uppolice
#jaunpurpolice
#uttarpradeshnews
#avpnews24

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now