जौनपुर न्यूज़ । पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस रोजाना बैंक/एटीएम, वित्तीय संस्थान व ज्वेलर्स दुकान के अन्दर व आसपास खड़े संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे है जिससे सुरक्षा-व्यवस्था अच्छी बनी रहे ।
बता दे कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जनपद जौनपुर के समस्त क्षेत्राधिकारी व प्र0नि0/थानाध्यक्ष द्वारा भारी पुलिस बल के साथ भीड़ भाड़ व सार्वजनिक स्थानो पर रोजाना पैदल गस्त व सघन चेकिंग करने में जुटे है।
वही मिशन शक्ति अभियान (MissionShakti) के तहत महिला थाना की शक्ति दीदी द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराध, आपातकालीन नंबर 112, 1076, 1090 एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों के संबंध में जागरूक करने में जुटे है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News को फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now