गौराबादशाहपुर, जौनपुर : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूत्र द्वारा प्राप्त सूचना पर ग्राम धर्मसारी ईंट-भठ्ठे के पास से आपराधिक घटना करने की योजना बना रहे तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक लोहे का धारदार नुकीला सम्बल, एक लोहे का धारदार रम्भा, एक लोहे का धारदार राड, चार लोहे का पंच बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 163/23 धारा 401 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा ।