Type Here to Get Search Results !

बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से भैंस की हुई दर्दनाक मौत



बदलापुर (खुटहन) : बता दे कि करंट लगने का मामला आये दिन सामने आता रहता है ऐसा ही एक घटना खुटहन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लखनेपुर गांव में चारा चरने के लिए छोड़ी गई भैस की बिजली के खंभे में उतरे करंट के चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनेपुर गांव निवासी पशुपालक हौशिला प्रसाद पुत्र रामबहाल अपने भैंस को चारा चरने के लिए छोडे थे की भैंस चरते चरते नजदीक एक बिजली के खंभे में उतरे करंट के चपेट में भैंस आ गई। करंट लगते ही भैंस की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पशुपालक ने बताया कि भैंस की कीमत ₹70 हजार है। बताया जा रहा है कि भैंस के पेट में 9 माह का बच्चा भी था। मौके पर पशुपालक ने इसकी सूचना राजस्व विभाग व पशु चिकित्सा विभाग को दिया। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने मेडिकल मुआयना किया।

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +