अपने मन पसंद की खबरें खोजें

पुलिस ने पिकअप के साथ गौ-तस्कर को किया गिरफ्तार।Jaunpur News


मड़ियाहूँ । पुलिस अधीक्षक, जौनपुर Dr. Ajay Pal Sharma के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री चोब सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र.नि. श्री सुधीर कुमार आर्या के नेतृत्व मे दिनांक 11.07.23 को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सभा जियनपुर उसरहिया के पास से एक पिकअप पर 4 बैल व 01 गाय के साथ एक अभियुक्त पप्पू कुमार नट पुत्र गुलाब नट निवासी कतवारूपुर थाना जन्सा जिला कमिश्नरेट को गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 172/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त में अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । 


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः- 

1. उ.नि. संतोष कुमार दूबे, उ.नि. संतराम यादव थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
2. हे.का. रामायण निषाद, हे.का. अखिलेश यादव,का. संदीप यादव, का. पवन यादव, का. संजय सिंह थाना मडियाहूँ, जौनपुर ।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile