Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण किया शिवम , परिवार में खुशी की लहर

image

नेवढ़िया । जनपद जौनपुर के नेवढ़िया क्षेत्र अंतर्गत धनेथू, बिराजीपुर निवासी शिवम दुबे ने अपने प्रथम प्रयास में ही यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार एवं गांव को गौरवान्वित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम वर्तमान समय में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एमए की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने यह परीक्षा समाज शास्त्र विषय में एमए में अध्यनरत होते हुए किया है। विभागाध्यक्ष समेत अन्य शिक्षकों ने शिवम दुबे  को बधाई दिया। 

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +