हरदोई। सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतापुर गांव में खेत की जुताई करते समय एक युवक रोटावेटर की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही रोटावेटर से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताया गया कि मंगलवार दोपहर को सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतापुर गांव में मुल्लू पुत्र दिवारी लाल खेत की जुताई के लिए गया था। इस दौरान वह खेत में रोटावेटर की चपेट में आ गया, जिससे उसके कई टुकड़े हो गए। मुल्लू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक ग्राम कुइयां थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद का रहने वाला था जो कि कई वर्ष पूर्व बहन के गांव जैतापुर गांव में आया था और यहीं झोपड़ी डालकर रहने लगा। मृतक मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को पालता था। बताया गया कि मृतक के परिवार में पत्नी और एक पुत्री है। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।
वीडियो देखें -
https://shuru.page.link/Sa4uBrtdRpaNXn4b6
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now