शाबाना से रजनी बनकर प्रेमी बबलू से रचाई शादी, परिवार वालो ने दिया आशीर्वाद। avpnews24
इसी बीच शनिवार की दोपहर गांव के मंदिर में शबाना ने खुद हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया और अपना नाम रजनी रख लिया. परिजनों ने इसके बाद शबाना से बबलू के विवाह की रजामंदी दे दी। गांव के ही एक मंदिर में रजनी (शबाना) ने बबलू से हिन्दू रीति रिवाज से सात फेरे लिए. इस दौरान बबलू और रजनी के परिजन भी शामिल हुए. सभी ने दोनों को आर्शीवाद दिया। इसके बाद रजनी के भाई-भाभी विवाह के बाद उसे बबलू के घर पहुंचाकर महोबा वापस लौट गए। रजनी और बबलू ने करारी थाने में जाकर अपने बालिग होने और खुद की रजामंदी से विवाह करने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने भी मामले में कानून के आधार पर उनके विवाह पर मुहर लगा दी।
#avpnews24