search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

शाबाना से रजनी बनकर प्रेमी बबलू से रचाई शादी, परिवार वालो ने दिया आशीर्वाद। avpnews24



कौशांबी
: जिले में दो अलग-अलग समुदाय से एक युवक और युवती शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए। मुस्लिम समुदाय युवती शबाना ने अपने प्रेमी बबलू से शादी के लिए हिंदू धर्म अपनाकर रजनी बन गई। इसके बाद शादी हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में 7 फेरे लेकर किये। इन दोनों की शादी में दोनों के परिजन भी शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को जीवन की शुरुआत के लिए आर्शीवाद भी दिया। जानकारी के अनुसार, करारी थाना क्षेत्र के थांभा अलावलपुर गांव का रहने वाला बबलू प्रयागराज में एक ईंट भट्ठा पर काम करता है। इसी ईंट-भट्ठे पर महोबा जिले के पाठा रोड की रहने वाली शबाना भी अपने भाई-भाभी के साथ काम करती थी। जानकारी के अनुसार करीब 4 साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। जब इस बात की भनक परिजनों को लगी, तो उन्होंने दोनों पर एक दूसरे को छोड़ने का दवाब बनाया।

इसी बीच शनिवार की दोपहर गांव के मंदिर में शबाना ने खुद हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया और अपना नाम रजनी रख लिया. परिजनों ने इसके बाद शबाना से बबलू के विवाह की रजामंदी दे दी। गांव के ही एक मंदिर में रजनी (शबाना) ने बबलू से हिन्दू रीति रिवाज से सात फेरे लिए. इस दौरान बबलू और रजनी के परिजन भी शामिल हुए. सभी ने दोनों को आर्शीवाद दिया। इसके बाद रजनी के भाई-भाभी विवाह के बाद उसे बबलू के घर पहुंचाकर महोबा वापस लौट गए। रजनी और बबलू ने करारी थाने में जाकर अपने बालिग होने और खुद की रजामंदी से विवाह करने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने भी मामले में कानून के आधार पर उनके विवाह पर मुहर लगा दी।


#avpnews24

सम्बंधित खबरें  👇