बदलापुर । जनपद जौनपुर में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शैलेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 बदलापुर अवनीश कुमार राय मय हमराह द्वारा 05 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया गया। थाना बदलापुर पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त, व अवैध वाहन/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर लुटेरे जो बदलापुर क्षेत्र में छिनैती की घटना को अंजाम देते रहते है। आज फिर एक बड़ी घटना को अजांम देने की फिराक डकैती की योजना बना रहे है। यदि जल्दी किया जाय तो उनको पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर के पुलिस टीम द्वारा सरोखनपुर प्राथमिक विद्यालय बाऊण्ड्रीवाल के अन्दर हाईवे के किनारे में शातिर लुटेरे बदलापुर में स्थित सर्राफा की दुकान की लूट की योजना बना रहे थे। जिनको पुलिस टीम घेरकर पकडने लगी तो उनमें से दो बदमाशो ने हाथ में लिए हुए तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एक व्यक्ति भानू गौतम पुत्र रमेश गौतम उर्फ पप्पू मौका पाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से डकैती में प्रयुक्त होने वाले औजार, असलहे व थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-217/23 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित सामान बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
डकैती की योजना बनाते हुए 05 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 02 तमंचा कारतूस, मोटरसाइकिल, मोबाइल, व नकदी सहित अन्य सामान बरामद
बदलापुर जौनपुर । डकैती की योजना बनाते हुए 05 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 02 तमंचा कारतूस, मोटरसाइकिल, मोबाइल, व नकदी सहित अन्य सामान बरामद,Jaunpur
जुलाई 30, 2023
Google News
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now