मारपीट के दौरान प्रधानपति समेत दो घायल 
सुजानगंज (जौनपुर) क्षेत्र के बारा  ग्राम सभा में डी सी मनरेगा द्वारा जांच करने के बाद अधिकारी जैसे ही गांव से बाहर गए दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष के लोगों ने मिलकर प्रधान पति समेत दो लोगों को मारकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने दोनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज पहुंचाया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
        प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बारा गांव में अवधेश मौर्य ने ग्राम प्रधान के ऊपर शौचालय में हेर फेर का आरोप लगाया था जिसके बाद जिले से जांच करने टीम आई थी। जैसे ही टीम जांच कर वापस गई वैसे ही दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। प्रधानपति राजेश यादव साधू ने आरोप लगाया कि अमन मौर्य पुत्र अवधेश मौर्य, अवधेश मौर्य, सत्यनाराय यादव, राजेश यादव, सत्यप्रकाश यादव पुत्रगण शंभूनाथ यादव पहले से ही हमला करने की योजना बनाए थे। लाठी डंडे एवं तलवार से सभी ने एक साथ हमला कर दिया जिससे नरेंद्र मौर्य पुत्र शालिकराम एवं मुझे गंभीर चोट आई। ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज पहुंचाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज सैय्यद हुसैन मुंतजर ने बताया कि प्रधानपति एवं एक अन्य को गंभीर चोट लगी है। तहरीर मिल गई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 
 
 
 
 
 Play Store
            Play Store
         App Store
            App Store