जौनपुर: अल्फा मोबाइल नामक दुकान से चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइल पर साफ किया हाथ।
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Avp News24बुधवार, जून 14, 2023
JAUNPUR: शहर कोतवाली के सामने अल्फसटीनगंज मोहल्ला स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स के कटरा में अल्फा मोबाइल नामक दुकान से चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली के ठीक सामने लगभग 50 मीटर की दूरी पर कटरा में अल्फा मोबाइल की दुकान है। रविवार रात दुकान का शटर काट कर चोर दुकान के अंदर घुसकर लाखों रुपए के मोबाइल को चोरी कर बड़े आराम से फरार हो गए।क्षेत्रीय लोगों में इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि महज कोतवाली से लगभग 50 मीटर की दूरी पर इस तरह से हुई चोरी अपने आप में पुलिस जवानों के ऊपर एक सवालिया निशान पैदा करती है। आखिर रात्रि में गश्त करने वाले जवान किस स्थान पर थे। तब कहां सायरन बजा रहे थे। हौसला बुलंद चोरों को इसी तरह का भय नहीं था। बड़े आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से फरार हो गए।
हालांकि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसको साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि चोरों को किसी भी तरह का पुलिस का भय नहीं है।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर दुकान का जांच पड़ताल किया।