कुशीनगर : राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के पास में झुगवा ग्राम के नजदीक राज गेस्टहाउस में (23 जून)शुक्रवार को नायब तहसीलदार और कुशीनगर चौकी पुलिस टीम द्वारा छापा मारा गया।
राज गेस्ट हाउस में एक जोड़ा नाबालिग सहित दो जोड़े युवक और युवतियां धराये। पुलिस टीम ने युवक और युवतियों को कब्जे में ले लिया और मौके पर ही गेस्टहाउस को सील कर दिया। विदित हो कि कसया नगर सहित राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के बगल में संचालित हो रहे होटल एवं गेस्ट हाउसों में अवैध देह व्यापार के कारोबार का मामला आज कल चर्चा में रह रहा है। आएदिन पुलिस छापेमारी करके एक्शन भी लेती है लेकिन यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। क्यो कि जिम्मेदार अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी कर होटल एवं गेस्टहाउस से युवक युवतियों को पकड़ा जाता हैं और पुलिस द्वारा पूछ ताछ कर छोड़ दिया जाता हैं। वही चौकी इंचार्ज विवेक पांडेय ने बताया कि नाबालिग लड़का, लड़की व बालिग लड़की को उनके परिजनों को सौप दिया गया, जबकि एक बालिग लड़के पर धारा 151 की कार्यवाई की गई।
#avpnews24