अपने मन पसंद की खबरें खोजें

वित्तविहीन शिक्षक संघ की बैठक हुई संपन्न । avpnews24



सुजानगंज (जौनपुर)
: स्थानीय क्षेत्र के आशा पाल सिंह जूनियर हाई स्कूल ऊंचगांव के परिसर में वित्तविहीन शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया,
कार्यक्रम व्यवस्थापक/ प्रबंधक द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, वरिष्ठ वक्ताओं द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए बताया गया कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है, वित्तविहीन परिवार ही एक ऐसा संगठन है, जो एक दूसरे के सुख-दुख में सदैव खड़ा रहता है और खड़ा रहेगा, मुख्य अतिथि एवं संघ अध्यक्ष मंगला प्रसाद गिरी ने बताया कि विद्यालय संचालक अपने दायित्वों का इमानदारी से निर्वहन करते हुए विद्यालय का संचालन करे, बच्चों के शिंक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा शैक्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया,
प्रमुख वक्ताओं में डा० पी,के, सिंह,एम,पी, पटेल,पूनम सिंह,मनोज मिश्र, अखिलेश सिंह, मीडिया प्रभारी एल० सी० निषाद, कार्यक्रम की अध्यक्षता से,नि, प्रधानाचार्य इन्दु प्रकाश त्रिपाठी, कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक सिंह,ने किया,इस अवसर पर मुरारी सिंह, सुशील मिश्र,विनय शर्मा, डा० विमल,राम सागर गुप्ता,राम शिरोमणि सिंह,श्याम शंकर उपाध्याय, विनय सिंह, संदीप दुबे, गुरु प्रसाद विश्वकर्मा,श्रीपाल पाल, मोहित शुक्ला, राकेश सिंह, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्टर - जयप्रकाश तिवारी 


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile