उत्तर प्रदेश : के संभल में शादी में अपने सास को डीजे पर डांस करने के दौरान सिगरेट पीते हुए देखने के बाद दूल्हे ने तोड़ी शादी और बारात लेकर वापस घर लौट गया l दरअसल शादी के दौरान दूल्हे ने देखा कि दुल्हन की मां सिगरेट पीते हुए डीजे पर पहुंची और डांस करने लगी । उसके बाद गुस्साए दूल्हे ने रस्म को छोड़ कर खड़ा हो गया। और बाद में शादी नहीं करने से इंकार कर दिया ।रिपोर्ट के अनुसार विवाद होने के बाद सास ने भी अपनी बेटी को लेकर वापस चली गई।
सास को सिगरेट पीते डीजे पर डांस करते हुए देख , दूल्हे ने शादी तोड़ी। avpnews24
जून 30, 2023
Also Read ...
Tags