Type Here to Get Search Results !

जानवर को लेकर पट्टीदारों में जमकर हुई मारपीट, महिला सहित पांच लोग घायल। AVP NEWS 24


शाहगंज
: कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में बुधवार की रात्रि को जानवर को लेकर पट्टीदारों में विवाद हो गया। हुए विवाद से दोनों पक्षो से महिला सहित पांच लोग घायल हो गए । सूचना पर पहुची पुलिस दोनों पक्षो को उपचार के लिए सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया । मारपीट की घटना में एक पक्ष से विनोद, प्रदीप ,मनोज पुत्र हीरालाल और दूसरे पक्ष से सरोजा देवी पत्नी महेंदर वह उसका पुत्र विष्णु घायल हो गए । सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया दोनों पक्षों के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल कर रही है।

#avpnews24

हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +