रिश्तेदारी में आया युवक एक बालिका के साथ किया दुष्कर्म। AVP NEWS 24
6/21/2023
शाहगंज (जौनपुर): खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में आया युवक एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया । पीड़ित माँ के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई जिसके बाद पुलिस टीम ने क्षेत्र के भटैला बैरियर के पास आरोपी युवक राम आशीष पुत्र फूलचंद बिन्द थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार का दावा करते हुए चालान न्यायालय के लिए भेज दिया। #avpnews24