JAUNPUR BREAKING : जौनपुर के थाना सरपतहां क्षेत्र के अतरडीहां गांव में बेखौफ बदमाश ने दिन दहाड़े गोलीकांड का अंजाम देते हुए एक युवक (22) को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया अंजाम देने के बाद हवा में असलहा लहराते बदमाश भाग निकले। घटनास्थल पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बाते बतायी जा रही है। क्षेत्र के गाँव मनवल निवासी विनीत सिंह नामक बदमाश राहुल सिंह नामक युवक को गोली मारने गया था उसने राहुल को निशाना बनाकर गोली चलाई तो बगल में खड़े 22 वर्षीय युवक अवनीश यादव को सर में लग गयी। गोली लगते ही दबंग बदमाश फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगो ने घायल अवनीश यादव को सीएचसी ले गए वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले गये गम्भीर हालत को देखकर तत्काल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना की खबर मिलने के बाद एसपी डॉ अजय पाल , सीओ और थानेदार घटनास्थल पर पहुँचे और बारीकी से निरीक्षण करने के बाद घायल पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिए। मीडियाकर्मियों को एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गयी जल्द ही गोली चलाने वाले दबंग बदमाश को पकड़ लिया जाएगा। हलांकि सीओ ने दावा किया है कि मामला आशनाई का है और अभियुक्त नामजद है इसलिए गिरफ्तारी भी जल्दी हो जायेगी।