Type Here to Get Search Results !

कोमल प्रजापति को 1 दिन के लिए बनाया गया महिला थाना अध्यक्ष। AVP NEWS 24


बांदा
: शहर कोतवाली क्षेत्र के महिला थाने से सामने आया जहां बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के खाईपार मोहल्ले की रहने वाली कोमल प्रजापति जिनको 1 दिन का महिला थाना अध्यक्ष बनाया गया है । जब कोमल प्रजापति से पूछा गया कि अगर आपको भविष्य में महिला थाना अध्यक्ष बनना पड़ा तो आप किस तरह से कार्य करेंगे। तो उन्होंने बताया कि हम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगे और अच्छा काम करेंगे आज हमें महिला थाना अध्यक्ष बनाया गया इससे हमें बहुत खुशी मिल रही है।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +